कानपुर: जनपद के घाटमपुर कोतवाली के बस स्टाप के पास बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं युवती की मौके पर मौत हो गई.
कानपुर: रोडवेज बस ने बाइक सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, बहन की मौत - सड़क हादसे में युवती की मौत
यूपी के कानपुर जिले स्थित घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस ने एक बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.
सड़क हादसा
सड़क हादसे में युवती की मौत
- बाइक सवार भाई अभिषेक और बहन वैष्णवी सिंह कानपुर के गोविंद नगर के रहने वाले है.
- अभिषेक बहन को बीए की परीक्षा दिलाने परास जा रहे थे.
- सुबह घाटमपुर बस स्टॉप के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.
- इस हादसे में बाइक सवार अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि टक्कर लगने के दौरान वैष्णवी की मौके पर मौत हो गई.
- घटनास्थल पर स्थानीय लोगों व राहगीरों की भीड़ लग गई.
- घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल युवक को सीएचसी घाटमपुर भर्ती करवाया.
- पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर बस को कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान : बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 24 की मौत