कानपुर : मकान की कच्ची दीवार गिरने से एक युवती की मौत हो गयी. चार लोग घायल हो गए. नौबस्ता थाना क्षेत्र गल्ला मंडी की रहने वाली युवती अपनी बुआ के घर होली मनाने के लिए गोवर्धनपुरवा आई थी. देर रात अचानक दीवार ढहने से पूरा परिवार दब गया. मोहल्ले के लोगों ने मलबा हटाकर सभी को निकाला.
जानिये कैसे हुआ हादसा
नौबस्ता थाना क्षेत्र के गोवर्धन पुरवा में देर शाम बड़ा हादसा हो गया. मकान की कच्ची दीवार ढहने से युवती की मौत हो गई जबकि घर के अन्य चार लोग जख्मी हो गए. तेज आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई और तत्काल बचाव कार्य शुरू करते हुए मलबा हटाकर घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मकान की दीवार गिरने से हुई युवती की मौत, चार घायल - Goverdhan Purva of Naubasta police station area
नौबस्ता गल्ला मंडी निवासी रामू की बेटी सोनी होली के त्योहार पर गोवर्धन पुरवा निवासी बुआ रामजानकी के घर आई थी. देर शाम रामजानकी के घर की कच्ची दीवार ढह गई. रामजानकी, उनकी बेटी आरती, उजाला, भतीजी सोनी और बेटा दिलीप उर्फ गोलू मलबे में दब गए. तेज आवाज और शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और मलबा हटाकर बचाव कार्य शुरू किया.
यह भी पढ़ें :सहायक आयुक्त जीएसटी की पत्नी का फंदे से लटकता मिला शव
नौबस्ता गल्ला मंडी निवासी रामू की बेटी सोनी होली के त्योहार पर गोवर्धन पुरवा निवासी बुआ रामजानकी के घर आई थी. देर शाम रामजानकी के घर की कच्ची दीवार ढह गई. रामजानकी, उनकी बेटी आरती, उजाला, भतीजी सोनी और बेटा दिलीप उर्फ गोलू मलबे में दब गए. तेज आवाज और शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और मलबा हटाकर बचाव कार्य शुरू किया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को मलबे से बाहर निकालकर हैलट अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल सोनी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रशासन से घटना की जानकारी होने पर नौबस्ता पुलिस घटनास्थल पहुंची और पड़ताल शुरू की है. अस्पताल में घायलों की हालत गंभीर बनी है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
नौबस्ता थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. दीवार ढहने से एक लड़की सोनी की मृत्यु हुई है. अन्य चार परिजन गंभीर रूप से घायल हैं. परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नही मिली है.