उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस तफ्तीश में जुटी - up police news today

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आशंका जतायी जा रही है कि छात्रा छेड़छाड़ की घटना से क्षुब्ध होकर मौत को गले लगाया है.

छेडछाड़ से क्षुब्ध छात्रा की मौत.

By

Published : Aug 13, 2019, 8:09 PM IST

कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी. छात्रा के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर एक युवक को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है.

छेडछाड़ से क्षुब्ध छात्रा की मौत.

छेडछाड़ से क्षुब्ध छात्रा की मौत-

  • घाटमपुर कोतवाली के उमरी गांव में रहकर छात्रा अपने भाई के साथ पढती थी.
  • छात्रा फतेहपुर जिले की रहने वाली थी.
  • जानकारी के मुताबिक मकान मालिक का बेटा उसे तंग करता था.
  • क्षुब्ध होकर छात्रा ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी.
  • पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
  • पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है.

पढें-प्रेमिका को बनाना चाहता था हमसफर, पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट

रात में मकान मालिक का बेटा छात्रा के कमरे में घुस गया था. तभी अचानक उसके भाई की नींद खुल गयी, जिससे आरोपी भाग गया. आरोपी के इस कृत्य के बाद छात्रा की मौत को आत्महत्या के तौर पर देखा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा.
-अनंत देव तिवारी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details