कानपुर: जिले के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरगवां गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती ने गाली गलौज से आहत होकर मंगलवार को अपनी जान दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, बिधनू थाना क्षेत्र के पीपरगवां गांव निवासी राजेंद्र यादव ने बताया कि वह होटल चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. घर पर पत्नी रानी यादव, बेटी और एक बेटे के साथ रहती है. उन्होंने बताया कि दो बेटियों की पहले ही शादी हो चुकी है. जिसमें से उनकी बड़ी बेटी गांव के पंचायत भवन में काम करती है. राजेंद्र ने आरोप लगाया कि सोमवार शाम उसकी बेटी सोनम (22) पंचायत भवन में अपनी बड़ी बहन के पास गई थी. तभी गांव के ही रहने वाले शकील ने सोनम के साथ गाली-गलौज और झगड़ा किया. इसी बात से आहत होकर बेटी ने आत्महत्या कर दी. वहीं, परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.