कानपुरःजनपद केथाना बेकनगंज (Thana Bekanganj) क्षेत्र में एक जर्जर मकान का हिस्सा गिरने से एक 8 साल की बच्ची की मलबे में दबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटा कर किसी तरह बच्ची को निकाला गया. जहां पास के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को गंम्भीर बताकर हैलट अस्पताल में भेज दिया गया. जहां अस्पताल में उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गयी है.
बता दें कि मामला बेकनगंज थाना क्षेत्र का है. जहां मकान मालिक अनीस शनिवार की सुबह जर्जर मकान से लगे अपने दूसरे मकान में निर्माण कार्य करा रहे थे. इस निर्माण के बोझ के दौरान काफी दिनों से खंडहर पड़ा मकान का दूसरा जर्जर हिस्सा धराशायी हो गया. इस जर्जर हिस्से के गिरने से अलीना (8) नाम की एक बच्ची उसकी चपेट में आ गई. वह मलबे में दब गई. आनन-फानन में लोगों की मदद से बच्ची को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.