उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनचलों की युवती ने की फिल्मी स्टाइल में धुनाई, देखें VIDEO - कानपुर खबर

कानपुर में छेड़खानी कर रहे मनचलों पर युवती का कहर टूटा. राहगीरों की मदद से युवती ने मनचलों की बीच सड़क जमकर धुनाई कर दी. युवती द्वारा मनचलों की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

छेड़खानी कर रहे युवकों पर 'दुर्गा' बन टूटी युवती.
छेड़खानी कर रहे युवकों पर 'दुर्गा' बन टूटी युवती.

By

Published : Feb 26, 2021, 7:43 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 6:01 AM IST

कानपुर: महानगर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की शोहदों की पिटाई करते हुए दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि शोहदे युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे. छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवकों की बीच सड़क जमकर पिटाई कर दी. यह मामला कानपुर के छपेड़ा पुलिया का है.

छेड़खानी कर रहे युवकों पर 'दुर्गा' बन टूटी युवती.

शोहदों को छेड़छाड़ करना पड़ गया महंगा
कानपुर में शोहदों को छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. युवती से छेड़छाड़ करने पर युवती ने दुर्गा बनकर शोहदों की जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं युवती ने राहगीरों की मदद से मनचलों की पिटाई की. सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बीच युवती अकेले सभी शोहदों से भिड़ गई. बीच सड़क सबकी जमकर पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें-झांसी: भाजपा पार्षद का डांसर पर नोट लुटाते हुए वीडियो वायरल

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
यह पूरा मामला कानपुर के छपेड़ा पुलिया का है. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों द्वारा तरह-तरह के कैप्शन दिए जा रहे हैं कि आज इसी तरीके की युवतियों की जरूरत है. जो छेड़छाड़ करने वाले शोहदों की ऐसी हालत कर सकें.

वहीं इस मामले में एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की जांच कराई जा रही है. तथ्य सामने आने के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 27, 2021, 6:01 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details