कानपुरः प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध में कोई कमी नहीं आ रही है. आये दिन किसी न किसी महिला के साथ दुष्कर्म और छेड़खानी की घटनाएं सामने आ रही है. एक ऐसा ही मामला कानपुर जिले से आया है. जहां एक युवती ने एक मर्चेंट नेवी में काम कर रहे युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि युवक ने न सिर्फ उसके साथ छह माह तक शारीरिक शोषण किया बल्कि अपने दोस्तों से उसका सामुहिक दुष्कर्म भी करवाया.
लखनऊ में दोनों के बीच हुई दोस्ती
शहर के मेस्टनरोड की रहने वाली युवती लखनऊ में एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करती थी. इसी दौरान उसकी मर्चेंट नेवी में तैनात युवक से दोस्ती हो गई. जिसके चलते दोनों में नजदीकियां बढ़ गई और कुछ ही दिनों में युवक और युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसी दौरान पीड़िता का एक अश्लील वीडियो बना लिया.