कानपुर: शहर की 60 लाख की आबादी को जल्द ही कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से न्यू कानपुर सिटी का तोहफा मिलने वाला है. योजना सही समय पर लांच हो सके, इसके लिए गुरुवार को कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने केडीए वीसी अरविंद सिंह व अन्य अधीनस्थ अफसरों संग सिंहपुर से लेकर मैनावती मार्ग तक योजना के तहत किए गए कार्यों की हकीकत परखी. कमिश्नर डॉ. राजशेखर को यहां रास्ता या अन्य निर्माण कार्यों को समझने में दिक्कत हुई.
60 लाख की आबादी को न्यू कानपुर सिटी का तोहफा जल्द, केडीए वीसी संग कमिश्नर ने किया निरीक्षण - Gift of New Kanpur City
कानपुर की 60 लाख की आबादी को न्यू कानपुर सिटी का तोहफा जल्द मिलने वाला है. इसके लिए केडीए वीसी संग कमिश्नर ने योजना के तहत किए गए कार्यों को परखा. मौके पर मौजूद अफसरों से कहा कि हर हाल में 15 अगस्त तक सारा काम पूरा जरूर कर लें.
उन्होंने फौरन ही अफसरों से ले-आउट मांगा और फिर उसके मुताबिक योजना को समझा. केडीए वीसी डा.अरविंद सिंह ने कमिश्नर डॉ. राजशेखर को बताया कि इस योजना के तहत लोगों को आवासीय सुविधाएं तो मिलेंगी ही. अब कानपुर में कंवेंशन सेंटर, होटल, शैक्षणिक संस्थान और बहुउद्देशीय अस्पताल भी संचालित हो सकेंगे. इस योजना पर केडीए की 133वीं बोर्ड बैठक में ही अंतिम मुहर लग गई थी.
यह भी पढ़ें: Kanpur News: गंगा किनारे पहला गोल्फ क्लब तैयार कराएगा केडीए, 25 एकड़ जमीन चिह्नित