उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Python in Kanpur: खेत में काम कर रहे किसान पर अजगर ने किया हमला, ग्रामीणों ने बचाया

By

Published : Jan 23, 2023, 11:01 PM IST

कानपुर में किसान पर एक विशालकाय अजगर (giant python in Kanpur) ने हमला कर दिया, जिसे अन्य ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया.

अजगर ने किसान पर किया हमला
अजगर ने किसान पर किया हमला

कानपुर:जिले के बिल्हौर तहसील क्षेत्र के सरैंया दस्तंम खा गांव में खेतों पर आलू की फसल में पानी लगा रहे किसान पर एक विशालकाय अजगर ने हमला कर दिया. जिसे पास के खेतों में काम रहे अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह अजगर के चंगुल से छुड़ाया. घटना की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गई. अजगर मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या ग्रामीणों में अजगर देखने की होड़ मची रही.

पीड़ित मेंहदी हसन ने बताया कि सोमवार को देर शाम वह खेत पर आलू की फसल में पानी लगा रहा था. इसी दौरान अचानक एक अजगर ने उस पर हमला कर दिया. उसके चिल्लाने पर दूसरे खेतों में काम कर रहे किसानों मौके पर पहुंचे और उन्होंने अजगर पर काबू पाया. ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में कई बार मिल अजगर चुके हैं. विशालकाय अजगर इससे पहले जंगली जानवर व पालतू मवेशियों को अपना चारा बना चुके है.

ये भी पढ़ेंःVIRAL VIDEO: लखनऊ में अब चलती कार में खुलेआम रोमांस करते दिखा कपल

पड़ोस के खेत मे काम कर रहे जुबैर पुत्र सलीम ने बताया कि उसने कई ग्रामीणों के साथ मेंहदी हसन को अजगर के चंगुल से छुड़ाया. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पंहुचे वन दरोगा रामबाबू अजगर को बोरे में बंद कर अपने साथ ले गए और जंगल मे छोड़ आये. इसके बाद खेतो में काम कर रहे किसानों ने चैन की सांस ली.

ये भी पढ़ेंःपत्नी गई मायके तो पति ने 4 बच्चों को नहर में फेंका, 2 भाइयों ने तैरकर अपनी और चार वर्षीय बहन की बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details