उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे-बहू से परेशान वृद्ध महिला थाने पहुंची, कोतवाल से की शिकायत - latest hindi news in kanpur

कानपुर में थाने में शिकायत करने आई वृद्ध महिला को पुलिस उसके घर तक छोड़ आई. साथ ही उसके परिजनों को सख्त हिदायत भी दी कि यदि उन्होंने दोबारा वृद्धा को परेशान किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बेटे-बहू से परेशान वृद्ध महिला थाने पहुंची, कोतवाल से की शिकायत
बेटे-बहू से परेशान वृद्ध महिला थाने पहुंची, कोतवाल से की शिकायत

By

Published : Mar 13, 2021, 10:18 PM IST


कानपुर :थाने में शिकायत करने आई वृद्ध महिला को पुलिस उसके घर तक छोड़ आई. साथ ही उसके परिजनों को सख्त हिदायत भी दी कि यदि उन्होंने दोबारा वृद्धा को परेशान किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :तेज रफ्तार ट्रकों और कार में जोरदार भिड़ंत, दो की मौत

जानिए क्या है पूरा मामला
बताते चलें कि बुद्धि देवी घाटमपुर कोतवाली के परास गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला है. वह अपने लड़के बहु के साथ रहकर अपना जीवन यापन कर रही है. आये दिन पारिवारिक विवाद के चलते वृद्धा और बहू में काफी अनबन होनी शुरू हो गई थी. इसके चलते वृद्धा को अक्सर अपनी बहू की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता था.

इससे आजीज आकर वृद्धा ने शनिवार को घाटमपुर कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. घाटमपुर कोतवाल धनेश प्रसाद ने बुजुर्ग महिला को अपनी गाड़ी से उसके घर तक छोड़ा. उसे कुछ पैसे भी दिए. साथ ही वृद्धा के परिजनों को समझाते हुए वृद्धा से अभद्र व्यवहार न करने की बात कहकर सख्त हिदायत भी दी. कहा कि अगर आगे से वृद्धा के साथ किसी गलत व्यवहार की शिकायत आई तो परिजनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details