कानपुर :जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी. इस मामले में पीड़ित दलित किशोरी ने पुलिस पर बयान बदलने ओर बयान के लिए ले जाते वक्त पैसे मांगने का आरोप लगाया है.
जानिए, क्या था पूरा मामला
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों नाबालिग दलित किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आने से हड़कंप मच गया था. घटना घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की थी. जहां गांव के रहने वाले दो युवकों ने अपने एक साथी के साथ शौच के लिए गई किशोरी को अगवा कर लिया था. आरोप के मुताबिक किशोरी को अगवा करने के बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अचेत अवस्था में किशोरी को खेत में फेंककर फरार हो गए. होश आने पर घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई. घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने एक आरोपी के घर के बाहर तोड़फोड़ भी की थी. वहीं, पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.