उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस पर लगाए ये आरोप - घाटमपुर गैंगरेप

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाया है. दलित किशोरी का कहना है कि पुलिस उस पर बयान बदलने और आरोपी युवक से शादी करने का दबाव बना रही है.

घाटमपुर थाना
घाटमपुर थाना

By

Published : Feb 23, 2021, 9:06 PM IST

कानपुर :जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी. इस मामले में पीड़ित दलित किशोरी ने पुलिस पर बयान बदलने ओर बयान के लिए ले जाते वक्त पैसे मांगने का आरोप लगाया है.

जानिए, क्या था पूरा मामला

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों नाबालिग दलित किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आने से हड़कंप मच गया था. घटना घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की थी. जहां गांव के रहने वाले दो युवकों ने अपने एक साथी के साथ शौच के लिए गई किशोरी को अगवा कर लिया था. आरोप के मुताबिक किशोरी को अगवा करने के बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अचेत अवस्था में किशोरी को खेत में फेंककर फरार हो गए. होश आने पर घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई. घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने एक आरोपी के घर के बाहर तोड़फोड़ भी की थी. वहीं, पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़े:आयकर विभाग नहीं कर रहा 1.40 करोड़ रुपए की जांच, जीआरपी परेशान



पीड़िता ने पुलिस पर लगाए आरोप

दलित किशोरी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उस पर बयान बदलने और आरोपी युवक से शादी करने को लेकर दबाव बना रही है. पीड़िता ने कहा कि बयान के लिए जाते वक्त एक महिला पुलिसकर्मी ने उससे पैसों की भी मांग की थी. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details