उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन मंजिला इमारत का छज्जा गिरने से दो लोग घायल - कानपुर आज की खबर

कानपुर के घंटाघर चौराहा के पास एक इमारत का छज्जा गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
कानपुर घंटाघर चौराहे के पास तीन मंजिला इमारत का छज्जा गिरने से दो लोग घायल हो गए

By

Published : Jul 24, 2022, 10:44 PM IST

कानपुर:शहर के घंटाघर चौराहे पर देर शाम एक तीन मंजिला इमारत का छज्जा गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के अफसर व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे जबकि दो लोग घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया.

बता दें कि घंटाघर चौराहे पर घटना के बाद हड़कंप मच गया. जो राहगीर जहां थे वहीं कुछ देर के लिए ठहर गए. घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि यह इमारत जर्जर हो चुकी थी. इसके विषय में नगर निगम के अधिकारियों को जानकारी भी दी गई थी लेकिन, किसी अधिकारी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया. डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने कहा कि इस घटना में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई.

यह भी पढ़ें-प्राचीनकाल की तीन अष्टधातु की मूर्तियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, कीमत करोड़ों में


जानकारी के अनुसार कानपुर शहर में 400 से अधिक भवन जर्जर हो चुके हैं. नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से शहर में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. बारिश के इस मौसम में नगर निगम के अधिकारी अपने ढुलमुल रवैए को छोड़ना नहीं चाहते हैं. अगर अधिकारी समय से अपना काम पूरा कर लें तो इन भवनों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जा सकता है. इससे अचानक होने वाली घटनाओं से लोगों को राहत मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details