कानपुर:शहर के घंटाघर चौराहे पर देर शाम एक तीन मंजिला इमारत का छज्जा गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के अफसर व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे जबकि दो लोग घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया.
बता दें कि घंटाघर चौराहे पर घटना के बाद हड़कंप मच गया. जो राहगीर जहां थे वहीं कुछ देर के लिए ठहर गए. घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि यह इमारत जर्जर हो चुकी थी. इसके विषय में नगर निगम के अधिकारियों को जानकारी भी दी गई थी लेकिन, किसी अधिकारी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया. डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने कहा कि इस घटना में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई.