उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर नगर निगम के कलेक्शन सेंटर में रद्दी, प्लास्टिक व कचरा दें, बदले में उपहार लें - Get gifts by giving garbage and junk

कानपुर नगर निगम ने एक अनूठी पहल की शुरुआत शहर को साफ-सुथरा करने के लिए की है. इसके तहत कबाड़ और प्लास्टिक कचरा देने वालों को उपहार मिलेगा.

कानपुर नगर निगम
कानपुर नगर निगम

By

Published : May 20, 2023, 5:42 PM IST


कानपुर: सोचिए, जिस कचरा, रद्दी और बेकार प्लास्टिक को आप फेंक देते हैं या कबाड़ वालों को दे देते हैं. अगर उसी सामग्री के बदले आपको नगर निगम से उपहार मिल जाएगा तो कैसा लगेगा? निश्चित तौर पर सभी की पहली पसंद होगी कि वह यूजलेस सामान को नगर निगम में दे.

दरअसल, शहर में शनिवार से 'मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर' अभियान के तहत नगर निगम के अफसर एक अनूठी कवायद शुरू कर रहे हैं. जिसके तहत अब लोग अपना कचरा, रद्दी व बेकार सामान नगर निगम के कलेक्शन सेंटर में दे सकेंगे. इस पूरी कवायद को लेकर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि नगर निगम की ओर से हर वार्ड में रीड्यूज, रीयूज व रीसाइकिल (आरआरआर) सेंटर स्थापित किए जाएंगे. इन सेंटरों में लोग जो सामान देंगे, उनसे पेन, नोटपैड, कुर्सी समेत अन्य उत्पाद तैयार कराए जाएंगे. जिसे लोग न्यूनतम दामों में खरीद भी सकते हैं. 20 मई को इस अभियान की शुरुआत छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) कैम्पस से होगी. नगर आयुक्त ने कहा कि लोग नगर निगम के टोल फ्री नंबर- 9651311113 पर भी कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.

इन स्थानों पर बनेंगे आरआरआर कलेक्शन सेंटर:नानाराव पार्क, नवीन मार्केट, रेलवे स्टेशन, हरजेंदर नगर चौराहा, यशोदा नगर बाजार, एलन हाउस स्कूल, म्यूजिकल फाउंटेन पार्क, संजय वन, झकरकटी बस अड्डा, कारगिल पार्क, स्वरुप नगर बाजार, अटल घाट, पनकी मंदिर, जागेश्वर अस्पताल, एसपी साउथ आफिस, जेके मंदिर, रेव मोती मॉल के बाहर, मरियमपुर स्थित जोन-6 कार्यालय, सीएसजेएयू में सेंटर बनेंगे.

जगह-जगह दिखता गंदगी का अंबार:कहने को नगर निगम की ओर से शहर को साफ-सुथरा बनाने की कवायद खूब हो रही है. लेकिन शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार दिखता है. हालांकि, अब अफसरों का कहना है मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत काफी हद तक शहर साफ हो सकेगा.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले दो आरोपियों को एटीएस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details