कानपुर: सोचिए, जिस कचरा, रद्दी और बेकार प्लास्टिक को आप फेंक देते हैं या कबाड़ वालों को दे देते हैं. अगर उसी सामग्री के बदले आपको नगर निगम से उपहार मिल जाएगा तो कैसा लगेगा? निश्चित तौर पर सभी की पहली पसंद होगी कि वह यूजलेस सामान को नगर निगम में दे.
दरअसल, शहर में शनिवार से 'मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर' अभियान के तहत नगर निगम के अफसर एक अनूठी कवायद शुरू कर रहे हैं. जिसके तहत अब लोग अपना कचरा, रद्दी व बेकार सामान नगर निगम के कलेक्शन सेंटर में दे सकेंगे. इस पूरी कवायद को लेकर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि नगर निगम की ओर से हर वार्ड में रीड्यूज, रीयूज व रीसाइकिल (आरआरआर) सेंटर स्थापित किए जाएंगे. इन सेंटरों में लोग जो सामान देंगे, उनसे पेन, नोटपैड, कुर्सी समेत अन्य उत्पाद तैयार कराए जाएंगे. जिसे लोग न्यूनतम दामों में खरीद भी सकते हैं. 20 मई को इस अभियान की शुरुआत छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) कैम्पस से होगी. नगर आयुक्त ने कहा कि लोग नगर निगम के टोल फ्री नंबर- 9651311113 पर भी कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.