उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर आईआईटी के पूर्व छात्र गौरव तनेजा ने लोगों से की वोट डालने की अपील - कानपुर न्यूज

मतदान जागरूकता अभियान के तहत कानपुर आईआईटी के पूर्व छात्र गौरव तनेजा ने कानपुर के सभी वोटरों से मतदान करने की अपील की है. गौरव सोशल साइट पर काफी सक्रिय रहते हैं.

गौरव तनेजा ने लोगों से की वोट डालने की अपील.

By

Published : Apr 17, 2019, 12:09 AM IST

कानुपर: मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने को कानपुर आईआईटी के पूर्व छात्र गौरव तनेजा ने वोटरों से अपील कि सभी अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतों का प्रयोग करें. गौरव सोशल साइट पर काफी सक्रिय रहते हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या भी बहुत अधिक है. इस लोकसभा चुनाव में गौरव अपने सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से भी लोगों को अपने मतों के इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं.

गौरव तनेजा ने लोगों से की वोट डालने की अपील.

गौरव तनेजा ने वोटरों से की अपील

  • कानपुर आईआईटी से पास आउट करने के बाद गौरव तनेजा ने इंडिगो एयरलाइंस में बतौर पायलट नौकरी ज्वॉइन की थी.
  • इस दौरान गौरव ने सोशल साइट फेसबुक पर यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाया. अकाउंट बनाने के कुछ समय बाद ही गौरव को फॉलो करने वालों की संख्या 21 लाख हो गई.
  • कानपुर महानगर में हर चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम रहता है, जिसको देखते हुए गौरव ने कानपुर निर्वाचन अधिकारी विजय विश्वास पंत से मिलकर वोटरों को जागरूक करने का सुझाव दिया.

युवा वर्ग जो मुझे ज्यादा फॉलो करता है इसलिए उनसे अपील है कि 29 अप्रैल को सोच-समझ कर मतदान कर बेहतर प्रत्याशी को चुने, जिससे नगर का विकास होगा है.

-गौरव तनेजा, पूर्व छात्र, कानपुर आईआईटी

इस बार गर्मी ज्यादा है फिर भी वोटर अपने मतों का इस्तेमाल करें. चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है और कानपुर के वोटरों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इससे लगता है कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बहुत अच्छा रहेगा.

- विजय विश्वास पंत, जिला निर्वाचन अधिकारी, कानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details