कानपुर: शिक्षण संस्थानों के लिए जारी होने वाली क्यू एस वर्ल्ड रैंकिंग, एनआईआरएफ रैंकिंग, नैक में ग्रेडिंग के दौरान सूबे के विवि का परचम कैसे लहराए, इसके लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में पहली बार दो दिनों तक (आठ व नौ जुलाई) शिक्षा जगत के दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. विवि परिसर में 8 जुलाई को सुबह 9 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शिक्षा मंथन 2023 का शुभारंभ करेंगी. पहले दिन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, उच्च शिक्षा मंंत्री योगेंद्र उपाध्याय, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहेंगे. गुरुवार को यह जानकारी विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने दी.
कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि अतिथियों के अलावा सीएसजेएमयू के इतिहास में पहली बार सूबे के सभी विवि से कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक व 400 से अधिक प्रोफेसर आएंगे. जो शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सीधा संवाद करेंगे. कुछ दिनों पहले बरेली, मेरठ, लखनऊ व गोरखपुर विवि को नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है. वार्ता के दौरान सीएसजेएमयू के प्रतिकुलपति प्रो.सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डा.अनिल यादव, डॉ.सुधांशु पांड्या, सरस कपूर, डॉ. विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे.
क्राइस्टचर्च कॉलेज को 25 सालों बाद मिले 11 प्रोफेसर:कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि शहर के प्रतिष्ठित व नामचीन क्राइस्टचर्च कॉलेज को 25 सालों बाद 11 प्रोफेसर मिल गए. विवि की ओर से नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी की नियुक्ति कराई गई है. अब कॉलेज में छात्र संख्या में भी इजाफा होगा. कुलपति प्रो.विनय पाठक ने यह भी बताया कि विवि में तीन नए पाठ्यक्रम शुरू हो रहे हैं. इनमें से एक पाठ्यक्रम फिल्म मेकिंग पर आधारित है. वहीं दो पाठ्यक्रम संगीत विषय के हैं. छात्र विवि की वेबसाइट से पाठ्यक्रमों की जानकारी ले सकते हैं.