कानपुर:अब घरेलू गैस सिलेंडर की समस्याओं से नागरिकों को राहत मिलेगी. दरअसल घरेलू गैस सिलेंडरों में लगातार घटतौली की शिकायतें मिलने के बाद इडियन ऑयल ने गैस सिलेंडर की प्री डिलीवरी टेस्ट योजना की शुरुआत की है. यह अभियान पूरे नवंबर महीने चलेगा.
अगर ग्राहक को सिलेंडर में कोई खामी दिखती है तो वह सिलेंडर को वापस कर सकता है. इसके बाद इंडियन ऑयल ने एसएमएस से सर्विस की रेटिंग करने सेवा की भी शुरूआत की है. जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे कानपुर नगर के भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी इंडियन ऑयल की इस जागरूकता अभियान की सराहना की और कहा कि इससे जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा. गैस सिलेंडर में कैसी भी कमी मिलने पर सिलेंडर की वापसी भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-गैस सिलेंडर में लीकेज होने से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान