उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Garment Fair in Kanpur: 4 दिनों तक शहर में लगेंगे 400 ब्रांड के स्टॉल, 1000 करोड़ के कारोबार की आस - UP Garments Manufacturers and Traders Association

कानपुर में 14 जनवरी से गारमेंट फेयर (Garment Fair in Kanpur) लगने जा रहा है. जहां 1000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है. मोतीझील मैदान में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुभारंभ करेंगे.

कानपुर में गारमेंट फेयर
कानपुर में गारमेंट फेयर

By

Published : Jan 13, 2023, 10:32 PM IST

ईटीवी भारत से बातचीत करते उत्तर प्रदेश गारमेंट्स मैन्यूफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक गुरुजिंदर सिंह

कानपुर: शहर के लाखों लोगों ने कुछ दिनों पहले ओडीओपी और लेदर मेला में करोड़ों रुपये के उत्पादों की खरीदारी की थी. वहीं, अब शनिवार से शहर के लाखों लोग चार दिनों तक मनपसंद और ब्रांडेड कपड़े बेहद सस्ते दामों में खरीद सकेंगे. सालों बाद शहर में ऐतिहासिक गारमेंट फेयर लगने जा रहा है. इसमें एक छत के नीचे छोटे-बड़े मिलाकर कुल 400 अलग-अलग स्टाल लगाए जाएंगे. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इस फेयर का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान पूरे उत्तर भारतके कारोबारी यहां पर होंगे और शहर के कारोबारियों संग अपने कारोबार को विस्तार दे सकेंगे।

1000 करोड़ रुपये के आर्डर मिलने की आस: उत्तर प्रदेश गारमेंट्स मैन्यूफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक गुरुजिंदर सिंह ने बताया कि इस गारमेंट फेयर में शहर के व्यापारियों और कारोबारियों को एक हजार करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है. वहीं, जो कारोबारी अपने उत्पादों को लेकर आ रहे हैं, उसमें खासतौर से छोटे बच्चों के कपड़े होंगे. इनकी भी अच्छी बिक्री की संभावना है. उन्होंने कहा कि फेयर के अलावा यहां फैशन शो का कार्यक्रम भी आयोजित होगा. जिसमें विभिन्न शहरों से प्रतिभागी आकर हिस्सा लेंगे.

बांग्लादेश समेत अन्य देशों से है मुकाबला: उत्तर प्रदेश गारमेंट्स मैन्यूफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन नजम हमराज ने बताया कि कानपुर में जो कपड़े तैयार होते हैं, वह सीधे मुंबई भेजे जाते हैं. वहां से कई देशों में यहां के बने कपड़े पहुंचते हैं. यहां के कारोबारियों का मुकाबला बांग्लादेश से है. इसके अलावा कई अन्य देश हैं, जो अभी कपड़े के बाजार में शहर को टक्कर नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा, कानपुर से सालाना हजारों करोड़ रुपये का कपड़े का कारोबार संचालित होता है. अभी तक जो लोग अपने स्मार्टफोन, लैपटाप पर अन्य शहरों में तैयार कपड़े के विभिन्न उत्पादों को देखते थे, उन्हें वह सभी मोतीझील स्थित मैदान में देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ेःPM Modi in Varanasi : गंगा विलास क्रूज को दिखायी हरी झंडी, टेंट सिटी का उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details