कानपुरः कानपुर मुठभेड़ मामले के मुख्य आरोपी विकास दुबे को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब UP STF उसको लेने मध्य प्रदेश जा रही है. जिस समय पुलिस इस अपराधी को पकड़कर गाड़ी में बैठाने जा रही थी उस समय वह अचानक चिल्लाया- मैं विकास दुबे हूं... कानपुर वाला. जिस पर एक सिपाही ने विकास को एक थप्पड़ भी पीछे से मारा और चुप रहने को कहा, जिसके बाद उसे वहां से गाड़ी में बैठाने के लिए ले जाया गया.
जब शिकंजे में आया तब चिल्लाकर बोला, मैं विकास दुबे हूं... कानपुर वाला! - कानपुर मुठभेड़
कानपुर एनकाउंटर मामले के कुख्यात अपराधी विकास दुबे को मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस समय इस अपराधी को पुलिस पकड़कर गाड़ी में बैठाने जा रही थी, उसी समय यह चिल्ला रहा था- मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला! पढ़ें पूरी खबर..
कानपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस पर विकास और इसके गुर्गों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने विकास दुबे को महाकाल मंदिर के बाहर से गिरफ्तार किया. वहां के एक सुरक्षा गार्ड ने सबसे पहले उसे पहचाना. उसे विकास दुबे को देखकर शक हुआ. उसने तुरंत ही अपने वरिष्ठ अधिकारी को इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई.
सुरक्षा गार्ड लखन यादव ने बताया कि विकास दुबे करीब सुबह 7 बजे मंदिर आया था. पहले उसने पीछे वाले गेट से मंदिर में घुसने की कोशिश की थी. करीब दो घंटे तक उससे पूछताछ की गई. उसके बाद ही उसकी पहचान सुनिश्चित की जा सकी.