कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी को लेकर भले ही सपा कार्यकर्ता यह दावा कर रहे हों कि वह निर्दोष है. लेकिन आगजनी और फर्जी आधार मामले में फंसे सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को पहली बार उनकी और उनके भाई रिजवान की गैंगस्टर कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने इस जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया है.
पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि फिलहाल उनकी मुश्किलें कम नहीं होंगी, उन्हें महराजगंज जेल में ही अगली सुनवाई तक रहना होगा. वहीं, कुछ दिनों पहले सपा विधायक इरफान सोलंकी जब पेशी पर आए थे. तब कोर्ट से बाहर निकलते समाय सपा विधायक की पुलिस वालों से जमकर नोंकझोंक हुई थी. सपा विधायक व उनके अन्य करीबियों इजरायल आटेवाला, शौकत अली पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया था. सपा विधायक ने मीडिया से कहा था कि कलम भी इनकी है, कागज भी इनका है. जो मर्जी हो लिख दें. वहीं, जाजमऊ निवासी एक महिला ने अपने घर पर आगजनी का आरोप लगाया था. जिसके बाद सपा विधायक व उनके भाई रिजवान पर जाजमऊ थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था.