कानपुर :बर्रा पुलिस ने हुक्का बार में किशोरी से रेप के मामले में आरोपी अजय ठाकुर पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है. गैंग में 6 अन्य सदस्य भी शामिल थे. इनमें विनय ठाकुर ,अमन सेंगर, शोभित पाल ,विपिन टेडी और मोनू पर भी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हो चुकी है.
किशोरी के पिता ने आरोप लगाया था कि बीते 3 मार्च को उनकी 16 साल की बेटी को बर्रा के ही रहने वाले विनय ठाकुर ने हुक्का बार में बुलाया था. उसने हुक्का पीने का दबाव बनाया, जबरन बेटी काे हुक्का पिलाया. इसके बाद में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद विनय ने उसके साथ रेप किया. बेटी काे विनय अपने दोस्तों अजय ठाकुर, अमन सेंगर और कुछ अज्ञात दोस्तों के साथ किसी सुनसान जगह पर ले गया था.