उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में किशोरी से रेप मामले में सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई - कानपुर न्यूज

कानपुर में चिकित्सक की बेटी के साथ रेप किया गया था. पुलिस ने मामले में कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने सभी आरोपियों पर गैंगस्टर भी लगा दिया है.

कानपुर रेप में आरोपी पर लगा गैंगस्टर.
कानपुर रेप में आरोपी पर लगा गैंगस्टर.

By

Published : Mar 27, 2023, 10:58 AM IST

कानपुर रेप में आरोपी पर लगा गैंगस्टर.

कानपुर :बर्रा पुलिस ने हुक्का बार में किशोरी से रेप के मामले में आरोपी अजय ठाकुर पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है. गैंग में 6 अन्य सदस्य भी शामिल थे. इनमें विनय ठाकुर ,अमन सेंगर, शोभित पाल ,विपिन टेडी और मोनू पर भी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हो चुकी है.

किशोरी के पिता ने आरोप लगाया था कि बीते 3 मार्च को उनकी 16 साल की बेटी को बर्रा के ही रहने वाले विनय ठाकुर ने हुक्का बार में बुलाया था. उसने हुक्का पीने का दबाव बनाया, जबरन बेटी काे हुक्का पिलाया. इसके बाद में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद विनय ने उसके साथ रेप किया. बेटी काे विनय अपने दोस्तों अजय ठाकुर, अमन सेंगर और कुछ अज्ञात दोस्तों के साथ किसी सुनसान जगह पर ले गया था.

विनय ने पहले पीड़िता के साथ मारपीट की और फिर गाल के नीचे काट लिया था. किशोरी किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची थी. पीड़िता ने उस समय बताया था कि आरोपी विनय ठाकुर पिछले काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर रहा था. अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा था.

सोमवार काे पूरे मामले में कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर और हुक्का बार रेप कांड में वांछित अजय ठाकुर पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. अजय ठाकुर के गैंग में शामिल विनय ठाकुर ,अमन सेंगर, शोभित पाल , विपिन टेडी और मोनू पर भी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हुई है.

यह भी पढ़ें :बीच सड़क पर दंबगों ने दो युवकों की चप्पलों से की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details