उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: विकास दुबे के 30 साथियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

बिकरु कांड के मुख्य आरोपी और कुख्यात बदमाश विकास दुबे के 30 साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में इन सभी आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई गई है.

kanpur news
बिकरु गांव.

By

Published : Oct 23, 2020, 11:57 PM IST

कानपुर: बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के 30 साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. थाना चौबेपुर में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. फिलहाल ये सभी 30 आरोपी जेल में बंद हैं. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोप में इन सभी पर ये बड़ी कार्रवाई की गई है.

जानकारी देते एसपी देहात बृजेश श्रीवास्तव.

बिकरु कांड में शहीद हुए थे 8 पुलिसकर्मी
गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके साथियों ने हमला कर दिया था. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. शहीद होने वालों में बिल्हौर के पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा, तीन दारोगा और चार सिपाही शहीद हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details