कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन युवकों ने एक किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद किशोरी को खेत में फेंककर तीनों फरार हो गए. घर पहुंची पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
यह है पूरा मामला
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों ने अपने एक साथी के साथ खेत में शौच के लिए गई किशोरी को अगवा कर लिया. इसके बाद तीनों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. फिर युवक किशोरी को खेत में फेंककर मौके से फरार हो गए. होश आने पर घर पहुंची किशोरी ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक आरोपी के घर के बाहर तोड़फोड़ भी की.