उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गंगा यात्रा के समागम में सीएम योगी ने गंगा को स्वच्छ रखने की दिलाई शपथ - गंगा का समागम कार्यक्रम

बिजनौर और बलिया से आरंभ हुई दोनों गंगा यात्राओं का समागम कानपुर के गंगा बैराज स्थित अटल घाट पर समाप्त हुआ. समागम कार्यक्रम में सीएम योगी सहित बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jan 31, 2020, 6:44 PM IST

कानपुर: गंगा के समागम कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए शपथ भी दिलाई. समागम कार्यक्रम में डीप्टी सीएम केशव देव मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित.

ये बोले सीएम योगी
मैं जानता था मां गंगा का कार्यक्रम था, तो कुछ न कुछ विघ्न बाधाएं आएंगी, लेकिन जब हम विघ्न बाधाओं का सामने करते हुए आगे बढ़ेंगे तो ही सफलता मिलेगी. गंगा यात्रा की शुरूआत में मौसम खराब था, लेकिन यात्रा के साथ मौसम भी सुहाना होगा. यह सब मां गंगा की ही कृपा है. गंगा को धर्म और अर्थ के साथ जोड़ने के साक्षी भी बन रहे हैं.

पढ़ें:गंगा मैया पर टिप्पणी करना अपने जीवन को कलंकित करने जैसाः जल शक्ति मंत्री

दरअसल बिजनौर और बलिया से आरंभ होने वाली दोनों गंगा यात्राओं का समागम कानपुर के गंगा बैराज स्थित अटल घाट पर बड़े धूमधाम से समाप्त हुआ. गंगा यात्रा ने 1358 किलोमीटर की दूरी तय की, जिसमें यह 1038 ग्राम पंचायतों, 1650 गांव, 21 नगर निकाय और जनपदों से होकर कानपुर पहुंची.

'गंगा यात्रा' का सफर

-गंगा यात्रा ने 1358 किमी. की दूरी तय की.

- 1038 ग्राम पंचायतों से गुजरी यात्रा.

- 1650 गांवों में पहुंची यात्रा.

- 21 नगर निकाय भी साक्षी बने गंगा यात्रा के.

ABOUT THE AUTHOR

...view details