उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बढ़ा गंगा का जलस्तर, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा - कानपुर में प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गंगा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही गंगा के तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
अटल घाट पर बढ़ा गंगा का जलस्तर.

By

Published : Sep 5, 2020, 2:13 AM IST

कानपुर: जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसके बाद अब महानगर के आसपास क्षेत्रों में पानी घुसने लगा है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कटनी क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है. वहीं गंगा किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

जिले में बढ़ा गंगा का जलस्तर.
  • गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
  • बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

    जिले में गंगा बैराज से भी पानी छोड़ा गया है, जिसकी वजह से गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. गंगा किनारे खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. साथ ही कटनी क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण जिला प्रशासन की ओर से क्षेत्र के लोगों को वहां से हटाया जा रहा है.

बता दें कि गंगा बैराज के पास बने अटल घाट में भी जलस्तर बढ़ने से स्थिति भयावह हो गई है. यहां पर करीब 15 फुट ऊपर घाट तक पानी भर गया है, जिसके चलते घाट की आधे से ज्यादा सीढ़ियां डूब गई हैं. साथ ही घाट पर बने करीब 15 उच्चे प्लेटफार्म भी डूब गए हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और खेत में पानी भर जाने के कारण काफी नुकसान हो गया है.

तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण कानपुर महानगर में भी अब बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जिले में गगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही प्रयागराज और वाराणसी में भी जल स्तर बढ़ रहा है. लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण कानपुर जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा किनारे बसे लोगों का पलायन भी शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details