कानपुर: जब पीएम मोदी (PM Modi) कानपुर आते हैं तो उनकी जुबां पर मां गंगा की अविरलता और निर्मलता का जिक्र जरूर होता है. जब सीएम योगी की जनसभा शहर में होती हो तो उनके संबोधन में भी शहर की गंगा (Ganga of Kanpur) को प्रदूषण मुक्त करने का जिक्र जरूरत होता है. अगर हकीकत की बात करें तो वह पूरी तरह से इसके विपरीत है. शहर में गंगाजल आचमन लायक तो छोड़िये उपयोग लायक तक नहीं बचा है. यह बात सामने आई है उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) की ओर से तैयार कराई गयी रिपोर्ट में. इस रिपोर्ट में जो टोटल कॉलीफार्म (सूक्ष्म बैक्टीरिया कण) की मात्रा निकली है वह मानक से कई सौ गुना अधिक है. अब यूपीपीसीबी व जिला प्रशासन के अफसर गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की कार्ययोजना बनाने में जुट गए हैं.
ये है गंगा में गंदगी की मुख्य वजह
यूपीपीसीबी के आला अफसरों का कहना है गंगा में जो टोटल कॉलीफार्म पहुंच रहा है, उसका मुख्य कारण गंगा में सीधे गिरने वाले नाले हैं. इनमें मुख्य रूप से कैंट का डबका नाला, गंगा बैराज स्थित परमिया नाला व सीसामऊ का नाला है. इन नालों से रोजाना लाखों लीटर दूषित जल गंगा में अफसरों को सीधा गिरते दिखता है.
रिपोर्ट पर एक नजर
- 14 नवंबर को लिए गए नमूने
क्षेत्र व टोटल कॉलीफॉर्म
बिठूर- 3900
बैराज- 3800
शेखपुरी- 13000
- 22 नवंबर
बिठूर-3800
बैराज- 3100
शेखपुरी- 11000
- 29 नवंबर
बिठूर-3400
बैराज- 2700
शेखपुरी-9400