उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस इलाज के लिए नकली इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार - कानपुर पुलिस ने विजय मौर्या को किया गिरफ्तार

कानपुर में पुलिस ने ब्लैक फंगस (Black Fungus) के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गिरोह का सरगना विजय मौर्या ब्लैक फंगस के इलाज के लिए नकली इंजेक्शन प्रयागराज और कानपुर में सप्लाई करता था.

विजय मौर्या.
विजय मौर्या.

By

Published : Jun 2, 2021, 5:28 PM IST

कानपुरः महानगर में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले पुलिस ने गिरोह के 68 नकली इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने गिरोह के सरगना विजय मौर्या को गिरफ्तार किया है.

कॉल डिटेल से पकड़ में आया सरगना
गिरफ्तार किए गए पंकज अग्रवाल और मधुरम बाजपेयी की कॉल डिटेल और मैसेज के जरिए पुलिस को विजय मौर्य का पता चला. विजय को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया. विजय इस गिरोह का सरगना है और इसका लखनऊ में मोहित मेडिकल स्टोर स्टोर है. विजय ब्लैक फंगस के इलाज के लिए नकली इंजेक्शन प्रयागराज और कानपुर में बैठे अपने एजेंटों को बेचता था. विजय के फोन से कई मैसेज और रिकॉर्डिंग बरामद हुए हैं, जो इस पूरे धंधे के सबूत हैं.

यह भी पढ़ें-सावधन! साइबर अपराधियों ने QR कोड से इजाद किया ठगी का नया तरीका

एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी
पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि नकली इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विजय इंजेक्शन कहां से लाता था, पुलिस यह पता कर रही है कि नकली इंजेक्शन बनाने के सामान उसे कहां से मिलता था. सीसी रैपर, ढक्कन कहां बनता था और इन सबमें शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तारी में पुलिस लगी हुई है. इस गैंग पर एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई में पुलिस द्वारा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details