कानपुरः महानगर में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले पुलिस ने गिरोह के 68 नकली इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने गिरोह के सरगना विजय मौर्या को गिरफ्तार किया है.
कॉल डिटेल से पकड़ में आया सरगना
गिरफ्तार किए गए पंकज अग्रवाल और मधुरम बाजपेयी की कॉल डिटेल और मैसेज के जरिए पुलिस को विजय मौर्य का पता चला. विजय को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया. विजय इस गिरोह का सरगना है और इसका लखनऊ में मोहित मेडिकल स्टोर स्टोर है. विजय ब्लैक फंगस के इलाज के लिए नकली इंजेक्शन प्रयागराज और कानपुर में बैठे अपने एजेंटों को बेचता था. विजय के फोन से कई मैसेज और रिकॉर्डिंग बरामद हुए हैं, जो इस पूरे धंधे के सबूत हैं.