कानपुर: शहर के फूलबाग स्थित ऐतिहासिक गांधी भवन में रविवार देर रात थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो के जरिए 1857 की क्रांति से जुड़ी गतिविधियों को दर्शाया गया. जिसने भी इस नजारे को देखा वह भी अचंभित रह गया. जी हां 25 मिनट के इस शो में गणेश शंकर विद्यार्थी के दैनिक प्रताप अखबार की छवि के साथ ही बिठूर घाट से ब्रह्मा जी और प्रभु श्री राम के सम्बन्ध को दर्शाया गया.
दरअसल, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने दुबई के बुर्ज खलीफा, मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया और दिल्ली में इंडिया गेट की तरह गांधी भवन की आगे की दीवार पर थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो की व्यवस्था की गई है. नौ दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका लोकार्पण किया था. शो एक जनवरी तक रोज शाम 7:30 बजे से निशुल्क दिखाया जाएगा.