कानपुरःजिले की कचहरी परिसर में लंबे समय से जुआ खेला जा रहा था (gambling in Kanpur court). इसको लेकर वकीलों ने कई बार पदाधिकारियों से इसकी शिकायत भी की. शिकायत पर एक्शन लेने के लिए जब पदाधिकारियों ने कचहरी परिसर में सक्रिय होकर खोजबीन की तो पता लगा कुछ दलाल कचहरी परिसर में बाहर से जुआड़ियों को बुलाकर जुआ खेलाते हैं. इसकी सूचना बार एसोसिएशन महामंत्री और अध्यक्ष को मिली तो शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर उन्होंने कई जुआड़ियों को पकड़ा. हालांकि मौका देखकर वहां से खेलने आए कई जुआरी फरार हो गए. ये किसके संरक्षण में यहां जुआ खेलने आते थे इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. पदाधिकारियों ने जुए की मेज से मिले पैसे को भी जप्त कर लिया.
जानकारी के अनुसार कानपुर कचहरी परिसर में जुआरियों को पुलिस का डर नहीं था. कचहरी परिसर में वकीलों के चैम्बरों की वजह से घनी जगह और तंग गलियां होने के कारण जुआरी अपने अपने आप को सुरक्षित महसूस करते थे. बताया जा रहा है कि ये पिछले काफी समय से यहां जुए खेल रहे हैं. जिसकी शिकायत कई बार वकीलों ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से की गई थी.