कानपुर:गुरुवार को कारगिल में हिमस्खलन में शहीद हुए जवान धर्मेंद्र का शव रविवार को जिले के घाटमपुर के बिराहीनपुर गांव पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके बेटे ने दी. इस दौरान बेटे ने कहा कि वह अफसर बनकर शहीद पिता का सपना पूरा करेंगे.
गुरुवार को कारगिल में हिमस्खलन में शहीद हुए कानपुर के लाल का शव आज घाटमपुर के बिराहीनपुर गांव पहुंचा, जहां पूरा गांव और परिजनों ने अपने लाल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. सेना के अफसरों, नेताओं, गणमान्य लोगों ने शहीद के शव पर श्रद्धांजलि अर्पित किए.
गांव में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा. हर कोई शहीद धर्मेंद्र को आखिरी बार निहारने के लिए वहां मौजूद था. शहीद धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर पहुंचते ही ग्रामीणों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.