उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम के नाम पर फर्जीवाड़ा, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज - चंदा जमा करने में धोखाधड़ी

यूपी के कानपुर में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अवैध रूप से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

दो लोगों पर मुकदमा दर्ज
दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 11, 2021, 5:25 PM IST

कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है. फर्जी रसीद छपवाकर राम के नाम पर अवैध रूप से चंदा जुटाया जा रहा है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि बर्रा क्षेत्र में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी कूपन देकर धन संग्रह करने का मामला सामने आया है. जिले में इस तरह लोगों ने लाखों रुपये दान दिए हैं. आस्था के नाम पर कई लोग इस ठगी का शिकार हुए हैं. अवैध रूप से चंदा इकट्ठा करने का काम अखिल भारत हिंदू परिषद के प्रदेश महासचिव चंद्र प्रकाश त्रिपाई और अशोक राजपूत कर रहे थे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद इन दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details