कानपुर: शहर के सिटी साइड एरिया में बने उर्सला अस्पताल(Ursala Hospital) में भले ही अभी मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा न मिल पाती हो, लेकिन आगामी 15 दिसंबर से मरीजों को यह सुविधा(CT scan facility in Ursala Hospital) मिल जाएगी. कमिश्नर कानपुर डा.राजशेखर ने गुरुवार को उर्सला व कांशीराम अस्पताल में डेंगू मरीजों का हाल जानने के लिए निरीक्षण किया. तो, उर्सला के निदेशक ने बताया कि अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है.
उर्सला अस्पताल में 15 दिसंबर से मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, पार्किंग होगी बेहतर - Ursala Hospital Kanpur
कानपुर में डेंगू मरीजों का हाल जानने के लिए कमिश्नर ने उर्सला व कांशीराम अस्पताल में किया निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को परखा. उर्सला अस्पताल में 15 दिसंबर से सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी और पार्किंग व्यवस्था बेहतर की जाएगी.
कमिश्नर को बताया गया, कि सीटी स्कैन सुविधा के लिए पीपीपी माडल पर पुणे की एक निजी कंपनी सीटी स्कैन सेंटर बनवा रही है. इस पर मंडलायुक्त डा.राजशेखर ने कहा, 15 दिसंबर तक यह सुविधा मरीजों के लिए शुरू करा दें. इसी तरह सीएमएस उर्सला ने कमिश्नर से कहा, कि पूरे अस्पताल परिसर में जगह-जगह कार व बाइकें खड़ी रहती हैं. इनके लिए पार्किंग का प्रबंध कराया जाए. इस पर कमिश्नर ने नगर आयुक्त से कहा, कि अस्पताल में पार्किंग का इंतजाम जल्द से जल्द कराएं. जिससे मरीजों व उनके स्वजनों को किसी तरह की परेशानी न हो.