कानपुर: कुछ माह पहले अमेठी निवासी आरिफ और एक सारस की दोस्ती ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि वन्यजीव दोस्ती नहीं करते. इसकी बानगी इस समय कानपुर जू में देखी जा सकती है, जहां प्रशासनिक अफसरों ने तेंदुओं की आपस में दोस्ती करा दी है. अब इस अनूठी कवायद की चर्चा भी जोरो पर है.
दरअसल, पिछले कुछ माह से सूबे के पश्चिम क्षेत्र के कई शहरों से लगातार तेंदुओं को रेस्क्यू किया जा रहा थे. एक-एक करके कई तेंदुओं को कानपुर जू भेज दिया गया. ऐसे में प्रशासनिक अफसरों के सामने इन्हें रखने का संकट आ गया. चिड़ियाघर के 40 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब वहां 20 तेंदुए एक साथ मौजूद हो. ऐसे में अफसरों को जब उन्हें एक साथ रखने का कोई उपाय नहीं सूझा तो उन्होंने अच्छे और शांत स्वभाव वाले तेंदुओं की आपस में दोस्ती करा दी. इससे एक बाड़े में 4 तेंदुओं को एक साथ रखा गया. कुछ दिनों में ही ये तेंदुए शांतिपूर्वक रहने लगे. वहीं, जो खूंखार स्वभाव वाले तेदुएं है, उन्हें अब तन्हा कर दिया गया है. ताकि वो वह किसी दूसरे वन्यजीव पर अटैक न करें.