उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने कारीगर के 2 हत्यारों को किया गिरफ्तार, आला कत्ल किया बरामद - कानपुर मसाला पिसाई कारखाना

कानपुर पुलिस ने मसाला पिसाई कारखाने में नौकरी करने वाले प्रहलाद पटेल की हत्या के मामले का खुलासा किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आला कत्ल भी बरामद कर लिया है.

kanpur news  masala pisai karkhana  masala pisai karkhana kanpur  friend murdered his friend  kanpur crime news  कानपुर न्यूज  कानपुर क्राइम न्यूज  मसाला पिसाई कारखाना  मसाला पिसाई कारखाने के पास हत्या  कानपुर मसाला पिसाई कारखाना  हत्या का खुलासा
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jun 17, 2021, 7:39 PM IST

कानपुरः महानगर के कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र के नया गंज में मारवाड़ी इंटर कॉलेज के पास मसाला पिसाई कारखाने में नौकरी करने वाले 38 वर्षीय प्रहलाद पटेल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पहलाद की हत्या उसके ही दो साथियों ने की थी, पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र के ओझा नगर निवासी प्रहलाद पटेल कानपुर के नया गंज शक्कर पट्टी स्थित विजय मसाला पिसाई कारखाने में पिसाई कारीगर था. पहलाद कारखाने की छत पर बने टीन सेट वाले कमरे में रहता था.

पुलिस ने बताया कि 12 जून की रात पहलाद अपने साथी सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह और दिलीप कुमार के साथ पप्पू खान के कारखाने में खाना खा रहा था. तभी बगल के कारखाने में काम करने वाला विजय सिंह निवासी बिल्लौर मौके पर शराब के नशे में आया और प्रहलाद पटेल के साथ मारपीट करने लगा. विरोध करते हुए प्रहलाद ने उसे धक्का दे दिया.

इसे भी पढ़ें-मसाला पिसाई कारखाने के पास मिला कारीगर का शव, हत्या का आरोप

इससे विजय गिर पड़ा, उसके चेहरे पर वह शरीर में चोट आ गई. वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया. अगले दिन 13 जून को विजय सिंह व उसका साथी रिक्शा चालक राकेश मेहता रात में करीब 9:00 बजे शराब के नशे में कारखाने के पास प्रहलाद पटेल को गाली देते हुए कमरे में पहुंच गए. उसके साथ मारपीट करने लगे.

दोनों ने उसे जमकर मारा-पीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने विजय सिंह निवासी बिल्लौर व राकेश मेहता निवासी दहेली सुजानपुर चकेरी को कत्ल में इस्तेमाल अल्मुनियम की पाइप के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details