उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में गाली देने पर दोस्त ने की दोस्त की हत्या - कानपुर में हत्या

कानपुर में एक दोस्त ने मामूली विवाद में दूसरे दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. इसका खुलासा डिप्टी कमिश्नर आकाश कुलहरी ने किया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दोस्त ने की दोस्त की हत्या
दोस्त ने की दोस्त की हत्या

By

Published : Oct 18, 2021, 6:41 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 6:58 AM IST

कानपुर:फजलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्शन पुरवा में मेडिकल स्टोर कर्मचारी को उसी के दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना शनिवार देर रात की है. वहीं, स्थानीय लोग उसको हैलट ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फजल गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्शन पुरवा का रहने वाला आशीष अग्निहोत्री मेडिकल स्टोर में कर्मचारी था. उसकी मौत उसी के दोस्तों द्वारा की गई. आरोपी प्रांशु गुप्ता ने बताया कि आशीष ने उसकी बहन को गाली दी थी, जिसके चलते प्रांशु ने गोली मार दी. पूरे मामले का खुलासा करते हुए डिप्टी कमिश्नर आकाश कुलहरी ने बताया कि मेडिकल स्टोर कर्मचारी आशीष अग्निहोत्री को उसी के दोस्त प्रांशु गुप्ता की बहन को गाली देने पर प्रांशु ने अपने साथियों संग मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया.

जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर.

फजलगंज के दर्शन पुरवा में रहने वाला आकाश अग्निहोत्री एक मेडिकल स्टोर में कर्मचारी था. उसका कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर प्रांशु गुप्ता से झगड़ा हुआ था. इस पर आशीष अग्निहोत्री ने प्रांशु गुप्ता की बहन को गाली दी थी. वहीं, प्रांशु गुप्ता शनिवार देर रात आकाश के घर पहुंचा और उसको नीचे लाया. दोस्तों से पूछने पर कि आकाश ने गली दी है या नहीं. इसी बात को लेकर दोनों में काफी बहस बढ़ गई. इसके चलते प्रांशु गुप्ता ने आशीष को गोली मार दी. आशीष को आनन-फानन में हैलट ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:CM योगी बोले-अब दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों को करनी पड़ेगी भरपाई

एसीपी नजीराबाद संतोष सिंह को सीसीटीवी और सर्विलांस टीम की मदद से यह पता लगा कि पूरे घटनाक्रम में कुल 6 आरोपी शामिल हैं, जिनकी लोकेशन कानपुर देहात के बारह जोड़ के पास है, जो एक इनोवा गाड़ी से दिल्ली जा रहे हैं. वहीं, कानपुर पुलिस द्वारा पीछा करने पर गाड़ी की स्पीड तेज करने के चलते आरोपियों की गाड़ी पलट गई. इसमें चार आरोपियों को फजलगंज पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपी भाग निकले. लगभग एक घंटे बाद कानपुर पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद डिप्टी कमिश्नर आकाश कुलहरी ने मामले का खुलासा किया.

Last Updated : Oct 18, 2021, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details