उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसआई के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर 8.70 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज - युवक के साथ नौकरी के नाम पर ठगी

कानपुर में ठग ने एक युवक से नौकरी दिलवाने के नाम पर 8.70 लाख रुपये ठग लिए. बाद में युवक ने पैसे मांगे को शातिर ठग ने पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद युवक ने मुकदमा दर्ज कराया.

कानपुर
कानपुर

By

Published : May 7, 2023, 1:04 PM IST

कानपुर:अक्सर हमें सचेत किया जाता है कि बिना किसी जानकारी के किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए. लेकिन, उसके बाद भी लोग नौकरी पाने के लिए आसान तरीका ढूंढते है और फिर ठगी का शिकार हो जाते है. ऐसा ही एक मामला कमिश्नरेट पुलिस के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया है. एसआई की नौकरी लगवाने के लिए शातिर ठगों ने युवक से 8.70 लाख रुपये ठग लिए. काफी समय बाद जब नौकरी नहीं मिली, तब ठगी का शिकार हुए युवक ने कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

आकाश भदौरिया पुत्र पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया निवासी इंदिरा नगर कल्याणपुर का कहना है कि ऋषभ श्रीवास्तव पुत्र सुनील चंद्र श्रीवास्तव निवासी भाभानगर सनिगवां रामादेवी ने 26 सितम्बर 2021 को एसआई के पद पर नौकरी लगवाने के लिए 8.70 लाख रुपये रिश्वत ली थी. आकाश का कहना है कि उसने 6 लाख रुपये ऑनलाइन के माध्यम से और 2.70 लाख रुपये कैश दिए थे. पैसे देने के बाद फर्जी जॉइनिंग लेटर व वर्दी भी दी थी और कहा था कि जल्द ही तुम्हारी जॉइनिंग हो जाएगी. उसके बाद जब विभाग में जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि जॉइनिंग लेटर फर्जी है. इस पर आकाश ने जब ऋषभ से पैसे वापसी को लेकर मांग की तो ऋषभ ने उसको गाली दी और जान से मारने की धमकी दी. साथ ही कहा कि हमने तुमसे कोई पैसा नहीं लिया है. तुम्हे जो करना हो करो जाकर. हम किसी से डरते नहीं हैं. वहीं, पीड़ित ने इस पूरे मामले में कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

इस पूरे मामले में कल्याणपुर थाना एसएचओ देवेंद्र दुबे ने बताया कि पीड़ित द्वारा ठगी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. साथ ही पुलिस की टीमें भी आरोपी की तलाश में लगा दी गई हैं. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में बच्चे संग जा रही महिला से लूट का प्रयास, दोनों घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details