उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नौकरी लगवाने के नाम लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

कानपुर स्थित कल्याणपुर थाने में दो लोगों पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाकर अभियोग पंजीकृत कराया गया है. आरोपियों ने तीन युवकों से संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है.

Kanpur news
कानपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी.

By

Published : Aug 21, 2020, 4:18 PM IST

कानपुर:कल्याणपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. यहां कल्याणपुर के धामीखेड़ा निवासी तीन युवकों से हैलेट हॉस्पिटल में संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए गए. काम करने के बाद भी वेतन न मिलने पर युवकों को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित युवकों ने कल्याणपुर पुलिस को मामले की तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कानपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी.
कल्याणपुर के धामीखेड़ा निवासी गोपाल निषाद, आशीष निषाद और संदीप निषाद ने धामीखेड़ा निवासी अंकुश कुशवाहा और नवाबगंज निवासी अमित कुमार पांडेय पर लाखों की ठगी का आरोप लगाया है. आशीष कुमार निषाद ने बताया कि अंकुश कुशवाहा ने उसे हैलेट हॉस्पिटल में संविदा पर नौकरी लगवाने की बात कही थी. जिस पर उसने अंकुश के जरिये अमित कुमार पांडेय को एक लाख 20 हजार रुपये दे दिए. आशीष के मुताबिक, कई महीने काम करने के बाद भी सैलरी न आने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ. आशीष ने बताया कि अंकुश और अमित ने इसी तरह गोपाल और संदीप से भी एक-एक लाख रुपये ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं लगी. पीड़ित युवकों ने नौकरी न लगने पर अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने 90 हजार का चेक थमा दिया, जोकि बाउंस हो गया. दोबारा पैसे लौटाने की बात बोलने पर आरोपी टाल-मटोल करने लगे.पीड़ित युवकों के रिश्तेदार रिया निषाद ने बताया कि आरोपी नौकरी लगवाने के नाम पर अभी तक कई लोगों से ठगी कर चुके हैं. रिया ने बताया कि कल्याणपुर पुलिस को पूरे मामले की तहरीर दी गई है. अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की जाएगी. वहीं कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details