कानपुर: नौकरी लगवाने के नाम लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
कानपुर स्थित कल्याणपुर थाने में दो लोगों पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाकर अभियोग पंजीकृत कराया गया है. आरोपियों ने तीन युवकों से संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है.
कानपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी.
कानपुर:कल्याणपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. यहां कल्याणपुर के धामीखेड़ा निवासी तीन युवकों से हैलेट हॉस्पिटल में संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए गए. काम करने के बाद भी वेतन न मिलने पर युवकों को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित युवकों ने कल्याणपुर पुलिस को मामले की तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.