उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: फर्जी पुलिसकर्मी बन टप्पे बाजों ने बुजुर्ग महिला के साथ की लूट - टप्पे बाजो ने बुजुर्ग महिला से की लूट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में टप्पे बाज बेखौफ वारदातों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया जहां टप्पे बाजों ने एक बुजुर्ग महिला से पुलिस चेकिंग के नाम पर सोने के कड़े लूट लिए.

etv bharat
टप्पे बाजो ने उड़ा दिया सोने के कड़े.

By

Published : Nov 28, 2019, 12:49 PM IST

कानपुर: महानगर में लूट और टप्पे बाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस चोरी और लूट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चौतरफा चेकिंग अभियान चला रही है. जिले में टप्पे बाजों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. टप्पे बाजों ने एक बुजुर्ग महिला को चेकिंग का झासा देते हुए उससे सोने के कड़े लूट लिए.

टप्पे बाजों ने उड़ा दिया सोने के कड़े.

टप्पे बाजो ने लूटा सोने का कड़ा

  • मामला कानपुर महानगर के कोहना थाना क्षेत्र का है.
  • घर से सब्जी खरीदने निकली बुजुर्ग महिला के साथ दो टप्पे बाजों ने पुलिस चेकिंग के खौफ दिखाकर सोने के कड़े उतरवा लिए.
  • घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: रेकी कर चोरी करने वाले 6 शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस का खौफ दिखाकर उतरवा लिए सोने के कड़े

  • ममता निगम अपनी पड़ोसन के साथ सब्जी लेने जा रही थी.
  • इस दौरान उनके साथ दो लोगों ने पुलिस चेकिंग के नाम पर उनसे सोने के जेवरात उतारवा लिए.
  • टप्पे बाजों ने असली कड़े के जगह नकली कड़े पकड़ा दिए और मौके से फरार हो गए.
  • महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और एसपी पश्चिमी जांच में जुटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details