कानपुर: आज के डिजिटल युग में शातिर भी लोगों को लूटने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ये वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रहे थे तो वहीं अब बदमाशों ने लोगों को डाक विभाग के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर ठगने का तरीका अपनाया है. मामला साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव का है. यहां एक युवक उस वक्त हैरान रह गया, जब उसे एक पत्र के माध्यम से बैंक सबंधी जानकारी साझा कर 8.20 लाख की स्विफ्ट डिजायर कार जीतने की जानकरी मिली.
पश्चिम बंगाल की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से आया था कूपन:जिले के साढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले शैलेंद्र यादव ने बताया कि बीते शुक्रवार को डाक विभाग के माध्यम से उनके घर पर एक पत्र प्राप्त हुआ. इसमें एक फोन नंबर भी था. उन्होंने बताया कि उस पत्र के अंदर पश्चिम बंगाल की एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के नाम से स्क्रैच कूपन भी था. उन्होंने जब दिए गए कूपन को स्क्रेच किया तो वह एक-दम हैरान रह गए. जिस कूपन को उन्होंने स्क्रेच किया उसमे 8.20 लाख रुपये कीमत की स्विफ्ट डिजायर कार जीतने का मौका दिया गया था.