कानपुर: जिले मेंशनिवार देर रात आई रिपोर्ट में 14 और लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें सात लोग कुली बाजार क्षेत्र और सात मदरसे के छात्र हैं, जो बिहार के रहने वाले हैं. कर्नलगंज के बाद अब शहर का कुली बाजार क्षेत्र रेड अलर्ट हुआ है. यहां से अब तक 12 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है. इन सभी की जांच जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब में हुई.
स्वास्थ्य महकमे ने शहर के हॉटस्पॉट इलाकों कुली बाजार, कर्नलगंज, जाजमऊ के मदरसा, पनकी के नारायणा मेडिकल कॉलेज समेत हैलट के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के थ्रोट और नेजल स्वाब के 217 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे.
कानपुर: महानगर में मिले 14 और कोरोना पॉजिटिव, 45 तक पहुंचा आंकड़ा - कानपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 14 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें से सात लोग कुली बाजार क्षेत्र और सात मदरसा के छात्र हैं, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है.
कानपुर कोरोना के 14 नए मामले मिले.
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कोविड-19 लैब में हुई जांच में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें कुली बाजार के सात और मदरसा के सात छात्र शामिल हैं. इसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एक साथ इतने लोगों के पॉजिटिव आने के बाद पूरा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और गहनता से अब जांचों को बढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कानपुर: ककवन ब्लॉक में घर-घर हुई थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की अपील