कानपुरः गाड़ियों के पुराने टायर पर बीमा क्लेम के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. शातिर पिछले कई साल से टायर पर फर्जी नंबर छाप कर टायरों का बीमा कंपनी से क्लेम करके मोटी रकम बनाते थे. इस अंतर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग का मुख्य सरगना राकेश यादव अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है.
कानपुर: पुराने टायरों पर बीमा क्लेम करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - कानपुर में चार शातिर गिरफ्तार
कानपुर जिले में पुराने टायर पर बीमा क्लेम करके ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में पुराने टायर बरामद किए हैं. वहीं गिरोह सरगना अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.
आरोपितों की पहचान बसंती नगर निवासी मोहम्मद साबिर, गोविंद नगर निवासी विकास मल्होत्रा, नौबस्ता हंसपुरम निवासी मोहम्मद इरशाद और तनवीर अली के रूप में हुई है. सीओ ने बताया कि साबिर कई कंपनी के डीलरों के संपर्क में था. वह बिकने वाले नए टायरों का नंबर विकास मल्होत्रा को देकर नए टायरों का बीमा करवाता था. इसके बाद वहां डेंट कर पुराने टायर में कुछ माल चढ़ाकर नए टायर का नंबर पुराने में डाल देता था. वही टायर में गड़बड़ी दिखाकर यह लोग बीमा क्लेम लेते थे.
आरोपियों के पास से पुलिस ने काफी मात्रा में टायर और फर्जीवाडा में प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरण बरामद किये हैं. घटना के सम्बंध में सीओ सर्किल आलोक सिंह ने बताया कि ये अंतर्जनपदीय गिरोह काफी समय से सक्रिय था जो बीमे के नाम पर टायरों का फर्जीवाड़ा करके मोटी रकम बनाते थे. उन्होंने बताया कि मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य सरगना राकेश यादव उर्फ यादव जी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.