कानपुर:जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने बीते 13 अगस्त को पुलिस पिकेट के पास गांजे की बिक्री होने का खुलासा किया था. अब इस मामले में पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 27.50 किलो गांजा, 2 किलो चरस, 700 ग्राम स्मैक और 11 लाख रुपये नकद समेत भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है. बरामद माल की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने 4 आरोपी किए गिरफ्तार
ईटीवी भारत पर बीते 13 अगस्त को'कानपुर: पुलिस पिकेट के पास बिक रहा गांजा, युवाओं को लग रही नशे की लत' शीर्षक से तस्करी से जुड़ी खबर दिखाई गई थी. इस खबर के द्वारा ईटीवी भारत ने काकादेव के डबल पुलिया स्थित पुलिस पिकेट के पास गांजा बेचे जाने का खुलासा किया था. एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार ने ईटीवी भारत के इस स्टिंग ऑपरेशन का संज्ञान लेते हुए नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी. गुरुवार को पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों में काकादेव निवासी ऋषभ सिंह, मुकेश शुक्ला, अर्मापुर निवासी निसार अहमद और फजल गंज निवासी गोलू बाघमार शामिल हैं. जबकि सुशील उर्फ बच्चा और उसके 4 साथी दबिश की जानकारी होने पर फरार हो गए.