उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: कानपुर में एक करोड़ के माल के साथ चार नशे के सौदागर गिरफ्तार - कानपुर में गांजा तस्करी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ईटीवी भारत ने पुलिस पिकेट के पास गांजे की बिक्री का खुलासा किया था. अब इस खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर चलने के बाद पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
चार तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Aug 22, 2020, 2:53 AM IST

कानपुर:जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने बीते 13 अगस्त को पुलिस पिकेट के पास गांजे की बिक्री होने का खुलासा किया था. अब इस मामले में पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 27.50 किलो गांजा, 2 किलो चरस, 700 ग्राम स्मैक और 11 लाख रुपये नकद समेत भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है. बरामद माल की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

प्रकाशित खबर.

पुलिस ने 4 आरोपी किए गिरफ्तार
ईटीवी भारत पर बीते 13 अगस्त को'कानपुर: पुलिस पिकेट के पास बिक रहा गांजा, युवाओं को लग रही नशे की लत' शीर्षक से तस्करी से जुड़ी खबर दिखाई गई थी. इस खबर के द्वारा ईटीवी भारत ने काकादेव के डबल पुलिया स्थित पुलिस पिकेट के पास गांजा बेचे जाने का खुलासा किया था. एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार ने ईटीवी भारत के इस स्टिंग ऑपरेशन का संज्ञान लेते हुए नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी. गुरुवार को पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह.

गिरफ्तार आरोपियों में काकादेव निवासी ऋषभ सिंह, मुकेश शुक्ला, अर्मापुर निवासी निसार अहमद और फजल गंज निवासी गोलू बाघमार शामिल हैं. जबकि सुशील उर्फ बच्चा और उसके 4 साथी दबिश की जानकारी होने पर फरार हो गए.

प्रकाशित खबर:कानपुर: पुलिस पिकेट के पास बिक रहा गांजा, युवाओं को लग रही नशे की लत

करोड़ों का माल बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 27.50 किलो गांजा, 2.960 किलो चरस, 700 ग्राम स्मैक, 6 नशीले इंजेक्शन, 130 नशे की टैबलेट, 11 लाख रुपये नकद, 9 मोबाइल फोन, एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की है. वहीं पकड़े गए इस माल की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस दबिश के दौरान फरार हुए सुशील उर्फ बच्चा का बड़ा अपराधिक इतिहास है. सुशील पर कानपुर के विभिन्न थानों में 39 मुकदमे दर्ज हैं. सुशील काकादेव थाने के टॉप-10 अपराधियों में भी शामिल है.

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सुशील का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आसपास के जिलों से भी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. सुशील की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details