कानपुर:रावतपुर गांव स्थित सैय्यद नगर में सोमवार रात एक युवक ने देसी बम फोड़ दिया. घटना स्थल के पास मौजूद चार लोग छर्रे लगने से घायल हो गए. वहीं, बम फटने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
कानपुर: सैय्यद नगर में युवक ने फोड़ा बम, 4 लोग घायल - kanpur police
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार रात बम फटने से चार लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सैय्यद नगर निवासी जुनैद सोमवार रात जफर वाली गली में टहल रहा था. इसी दौरान उसने अपनी जेब से निकलकर एक देसी बम फोड़ दिया. बम के छर्रों की चपेट में आकर वहां मौजूद सुनील, विकास, दिलशाद समेत चार लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कल्याणपुर सीओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए आस्पताल पहुंचाया.
घटना को लेकर कल्याणपुर सीओ अजय कुमार ने बताया कि जुनैद नाम का युवक बम लेकर जा रहा था. इसी दौरान बम अचानक उसके हाथ से छूट कर गिर पड़ा और जोरदार विस्फोट हुआ. जुनैद को गिरफ्तार कर लिया गया है.