उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, कानपुर से गुजरेंगी 4 जोड़ी ट्रेनें

त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है. रेलवे ने एक फैसला किया है, जिसके तहत कानपुर सेंट्रल से होकर 4 जोड़ी ट्रेनें गुजरेंगी. इन सभी ट्रेनों का संचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच शुरू हो जाएगा.

कानपुर से होकर गुजरेंगी 4 जोड़ी ट्रेनें.

By

Published : Oct 19, 2020, 6:46 PM IST

कानपुर: त्योहारों को मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके चलते कानपुर सेंट्रल से होकर 4 जोड़ी ट्रेन गुजरेंगी. बता दें कि कानपुर सेंट्रल से कामाख्या, हरिद्वार, जबलपुर, पटना और भागलपुर नई दिल्ली के लिए 4 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी. इससे रेलवे यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं यह ट्रेन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी.


कामाख्या से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 02549 कामाख्या से सुबह 10:00 बजे चलेगी, जबकि दूसरे दिन 12:45 बजे कानपुर आएगी और शाम 7:20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन 02550 आनंद विहार से सुबह 6:45 बजे चलेगी और दोपहर 12:50 बजे कानपुर आएगी. इसके बाद दूसरे दिन कामाख्या 4:15 बजे पहुंचेगी.

वहीं जबलपुर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 02191 जबलपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 6:55 बजे रवाना होगी और कानपुर सेंट्रल रात 3:30 बजे पहुंचेगी. जिसके बाद दोपहर 2:05 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 02192 प्रत्येक गुरुवार हरिद्वार से शाम 4:20 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल रात 3:10 बजे आएगी और जबलपुर सुबह 11:40 बजे पहुंचेगी.

आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर जाने वाली ट्रेन शुक्रवार व सोमवार को शाम 6:35 बजे चलेगी और कानपुर रात 12:40 बजे आएगी. वह दूसरे दिन दोपहर 3:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इसी क्रम में शनिवार व मंगलवार को शाम 6:45 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल दूसरे दिन सुबह 8:45 बजे एवं दोपहर 3:25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

बता दें कि नई दिल्ली से पटना चलने वाली ट्रेन संख्या 84414 नई दिल्ली से शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को दोपहर 2:55 बजे चलेगी. कानपुर सेंट्रल रात 10:30 बजे और पटना दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में यही ट्रेन 84413 पटना से सोमवार व बुधवार को चलेगी. यह ट्रेन रात 12:30 बजे कानपुर सेंट्रल व सुबह 5:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

कामाख्या से आनंद विहार और जबलपुर से हरिद्वार एवं आनंद विहार से भागलपुर वहीं नई दिल्ली से पटना आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है. इन सभी ट्रेनों का संचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच शुरू हो जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details