उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बनेंगे चार नए थाने, अपराध नियंत्रण पर काम करेंगे थानेदार - कानपुर की खबरें

कानपुर जिले में अपराध को देखते हुए शासन ने चार नए थानों को बनाने का फैसला लिया है. इन नए थानों को लेकर कमिश्नरेट के आला अफसर काफी आशान्वित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि अब काफी हद तक अपराध पर अंकुश लगेगा.

etv bharat
पुलिस आयुक्त कानपुर

By

Published : May 18, 2022, 4:42 PM IST

कानपुर : कमिश्नरी से जुड़े कुछ थाने ऐसे हैं जहां अपराध सबसे ज्यादा है. इन थानों में नौबस्ता, बर्रा, कल्याणपुर व चकेरी शामिल हैं. अब शासन ने इन्हीं थानों के समानांतर क्षेत्रों में चार नए थानों को बनाने का फैसला किया गया है. इनमें जाजमऊ, हनुमंत विहार, गुजैनी व रावतपुर शामिल हैं. ऐसे में जहां अभी तक कानपुर कमिश्नरेट से जुड़े कुल थानों की संख्या 34 थी, वह अब बढ़कर 38 हो जाएगी.

साउथ जोन में दो और पूर्वी व पश्चिमी जोन में एक-एक नया थाना बनेगा. गौरतलब है कि शहर के साउथ जोन में हमेशा से ही आपराधिक घटनाएं अधिक होती रही हैं. इनमें संजीत अपहरण हत्याकांड, आशुतोष अपहरण हत्याकांड जैसी घटनाओं पर तो पूरे प्रदेश की निगाहें टिकीं रहीं. मामूली बातों पर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति भी क्षेत्र में अक्सर ही देखी जाती है. इसलिए वहां नए थानों की सबसे अधिक जरूरत थी. वहीं, कल्याणपुर क्षेत्र का रावतपुर इलाका बेहद संवेदनशील है. यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना, पुलिस के लिए हमेशा से चुनौतीभरा रहा है.

पढ़ेंः एक शख्स ने की SSP कार्यालय पर आत्मदाह की कोशिश, जिम्मेदार पुलिस अधिकारी सस्पेंड

इन नए थानों को लेकर कमिश्नरेट के आला अफसरों ने कहा कि अब काफी हद तक अपराध पर अंकुश लगेगा. जिन चार थानों की मंजूरी मिली है, उन्हें जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा. चारों पुलिस चौकियां थानों में तब्दील होंगी. कुछ चौकियां ऐसी हैं जहां पर्याप्त जमीन है. वहां जल्द से जल्द थानों का निर्माण कराया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details