कानपुर : कमिश्नरी से जुड़े कुछ थाने ऐसे हैं जहां अपराध सबसे ज्यादा है. इन थानों में नौबस्ता, बर्रा, कल्याणपुर व चकेरी शामिल हैं. अब शासन ने इन्हीं थानों के समानांतर क्षेत्रों में चार नए थानों को बनाने का फैसला किया गया है. इनमें जाजमऊ, हनुमंत विहार, गुजैनी व रावतपुर शामिल हैं. ऐसे में जहां अभी तक कानपुर कमिश्नरेट से जुड़े कुल थानों की संख्या 34 थी, वह अब बढ़कर 38 हो जाएगी.
साउथ जोन में दो और पूर्वी व पश्चिमी जोन में एक-एक नया थाना बनेगा. गौरतलब है कि शहर के साउथ जोन में हमेशा से ही आपराधिक घटनाएं अधिक होती रही हैं. इनमें संजीत अपहरण हत्याकांड, आशुतोष अपहरण हत्याकांड जैसी घटनाओं पर तो पूरे प्रदेश की निगाहें टिकीं रहीं. मामूली बातों पर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति भी क्षेत्र में अक्सर ही देखी जाती है. इसलिए वहां नए थानों की सबसे अधिक जरूरत थी. वहीं, कल्याणपुर क्षेत्र का रावतपुर इलाका बेहद संवेदनशील है. यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना, पुलिस के लिए हमेशा से चुनौतीभरा रहा है.