कानपुर: शहर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है. इनमें से एक की मौत भी हो चुकी है. वहीं एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका है, लेकिन नए मामले सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
कानपुर: कोरोना पॉजिटिव के चार नए मामले आए सामने, प्रशासन में मचा हड़कंप
कानपुर में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. ये चारों में मामले एक ही मोहल्ले के बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये जमातियों के संपर्क में आए थे. फिलहाल इनको हैलेट अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि कानपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं. यह चारों मामले कानपुर के कुली बाजार के हैं. प्रशासन ने इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने हॉटस्पॉट एरिया में शामिल कुली बाजार मछरिया या बाबू पुरवा क्षेत्र से 53 नमूने लिए थे.
कुली बाजार के चार निवासी संक्रमित पाए गए. इनमें एक 19 वर्षीय, दूसरा 23 वर्षीय, तीसरा 39 और चौथा 40 वर्ष है. सीएमओ अशोक शुक्ला का कहना है कि इन सभी की हिस्ट्री जमातियों से संपर्क में आने की है. इसी वजह से इनकी जांच कराई गई थी. सभी को हैलट के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.