उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईआईटी कानपुर तैयार करेगा चार लेयर वाला N-95 मास्क, 50 रुपये होगी कीमत - कोरोना वायरस से बचाव

कोरोना के खिलाफ मास्क बड़ा हथियार साबित हुआ है. डॉक्टरों ने भी N-95 का प्रयोग करने की सलाह दी है. हालांकि इस तरह के मास्क बाजार में काफी महंगे दामों में उपल्ब्ध हैं. इसी को देखते हुए आईआईटी कानपुर के कुछ प्रोफेसर और पुरातन छात्र मिलकर चार लेयर का N-95 सबसे सस्ता मास्क तैयार करेगें. अभी इसकी अनुमानित कीमत 50 रुपये बताई जा रही है.

आईआईटी कानपुर तैयार करेगा चार लेयर वाला N-95 मास्क
आईआईटी कानपुर तैयार करेगा चार लेयर वाला N-95 मास्क

By

Published : Apr 4, 2020, 12:00 AM IST

कानपुर:कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां सभी अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. वहीं आईआईटी कानपुर ने भी अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. जहां एक तरफ पोर्टेबल वेंटीलेटर के निर्माण का काम अंतिम चरण में है. वहीं अब आईआईटी कानपुर चार लेयर का सस्ता मास्क तैयार करने जा रहा है.

सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसरों ने पुरातन छात्रों के साथ मिलकर इसका प्रोटोटाइप तैयार किया है. निर्देशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने इस कामयाबी पर ट्वीट कर टीम को बधाई दी है.

आईआईटी कानपुर तैयार करेगा चार लेयर वाला N-95 मास्क


आईआईटी कानपुर बनाएगा 4 लेयर वाले मास्क

कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपयोगी 3 लेयर के मास्क बाजार से गायब हो गए हैं. बाजार में सिर्फ सर्जिकल और हाथ से बनाए गए मास्क ही मिल रहे हैं. ऐसे में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर तरुण गुप्ता और मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोफेसर जे. राम कुमार ने चार लेयर वाला मास्क बनाने के लिए पुरातन छात्र डॉक्टर संदीप पाटिल से बात की. डॉक्टर पाटिल की कंपनी ई स्पिन नैनोटेक पॉली प्रोपिलीन मेंब्रेन का पेटेंट करा चुकी है. इसे मॉडिफाई कर सस्ता मास्क बनाया जा सकता है.

प्रोफेसर तरुण गुप्ता ने बताया कि बड़े स्तर पर मास्क बनाने पर इसकी अनुमानित लागत 50 रुपये तक आएगी. अभी बाजार में इस तरह के मास्क 200 से 250 या उससे अधिक कीमत पर मिलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details