कानपुर: उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम ने गोविंद नगर बाजार में फ्लाईओवर बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है. वन विभाग भी पेड़ों को काटने की अनुमति देने को तैयार हो गया है, लेकिन पेड़ों को काटने के बदले शुल्क लिया जायेगा. बिजली विभाग के पोल, ट्रांसफार्मर, सीवर लाइन, दूर संचार की लाइन, पेयजल लाइन, सीयूजीएल की पीएनजी लाइन आदि को भी शिफ्ट करने में होने वाले खर्चे का आकलन किया जाना है. सम्बंधित विभाग व कंपनियां ही खर्च का आकलन कर एस्टिमेट देंगी. इसके बाद शासन को डीपीआर भेजा जाएगा.
गोविन्द नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा शुरू किया गया प्रयास सफल होता दिखाई दे रहा है. गोविन्द नगर पुल से चावला मार्केट और नंदलाल चौराहे तक 1300 मीटर लम्बा फोर लेन फ्लाईओवर बनाने के लिए शासन ने अनुमति दे दी है. इस फ्लाईओवर को नए और पुराने पुल को जोड़ते हुए बनाया जाएगा. इस पुल को 130 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. उप्र. सेतु निर्माण निगम ने प्रोजेक्ट की डिटेल रिपोर्ट तैयार कर ली है.