उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गोविन्दनगर फोर लेन फ्लाईओवर के निर्माण के लिए शासन से मिली मंजूरी - govind nagar flyover

कानपुर स्थित गोविन्द नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा शुरू किया गया प्रयास सफल होता दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम ने गोविंद नगर बाजार में फ्लाईओवर बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है. जल्द ही शासन को इससे संबंधित डीपीआर शासन को भेजा जाएगा.

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.

By

Published : Oct 13, 2020, 7:55 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम ने गोविंद नगर बाजार में फ्लाईओवर बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है. वन विभाग भी पेड़ों को काटने की अनुमति देने को तैयार हो गया है, लेकिन पेड़ों को काटने के बदले शुल्क लिया जायेगा. बिजली विभाग के पोल, ट्रांसफार्मर, सीवर लाइन, दूर संचार की लाइन, पेयजल लाइन, सीयूजीएल की पीएनजी लाइन आदि को भी शिफ्ट करने में होने वाले खर्चे का आकलन किया जाना है. सम्बंधित विभाग व कंपनियां ही खर्च का आकलन कर एस्टिमेट देंगी. इसके बाद शासन को डीपीआर भेजा जाएगा.

गोविन्द नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा शुरू किया गया प्रयास सफल होता दिखाई दे रहा है. गोविन्द नगर पुल से चावला मार्केट और नंदलाल चौराहे तक 1300 मीटर लम्बा फोर लेन फ्लाईओवर बनाने के लिए शासन ने अनुमति दे दी है. इस फ्लाईओवर को नए और पुराने पुल को जोड़ते हुए बनाया जाएगा. इस पुल को 130 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. उप्र. सेतु निर्माण निगम ने प्रोजेक्ट की डिटेल रिपोर्ट तैयार कर ली है.

गोविन्द नगर कानपुर दक्षिण क्षेत्र की सबसे बड़ी मार्केट होने की वजह से यहां भारी भीड़ लगती है. इसी वजह से गोविन्द नगर क्षेत्र में जनता को जाम से जूझना पड़ता है. स्कूल के समय तो जाम की समस्या और भी ज्यादा विकराल हो जाती है. इसी समस्या से निपटने के लिये कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी और गोविन्द नगर से विधायक सुरेंद्र मैथानी काफी समय से फ्लाईओवर के निर्माण के लिये प्रयास कर रहे थे. अब इन अधिकारियों का प्रयास सफल होते दिखाई दे रहा है.

संबंधित विभागों से एस्टिमेट मांगा गया है. जब सबकी रिपोर्ट आ जाएगी, तो उसे डीपीआर में शामिल करके शासन को भेजा जाएगा. फोर लेन फ्लाईओवर बन जाने से जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा.

-राकेश सिंह, महाप्रबंधक, सेतु निर्माण निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details