उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब उद्यमियों की बल्ले-बल्ले, शहर में उद्यम स्थापना के लिए मिलेंगे 4 करोड़ रुपये - Mandal Udyog Brothers

कानपुर में उद्यमिता विकास के लिए चार करोड़ रुपये मिलेंगे. इस राशि से उद्यमी अपना प्लांट और मशीनरी लगाने के साथ ही उपकरण खरीद सकेंगे.

etv bharat
कानपुर में उद्यमिता विकास

By

Published : Sep 28, 2022, 10:43 PM IST

कानपुर: शहर और आसपास के अन्य जिलों में जो उद्यमी, अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं. उनके लिए चार करोड़ रुपये तक की राशि उद्योग विभाग की ओर से स्थाई पूंजी निवेश के तौर पर दी जाएगी. इस राशि से उद्यमी अपना प्लांट और मशीनरी लगा सकेंगे, उपकरण खरीद सकेंगे. वहीं, अगर कोई भवन बनाना चाहते हैं तो भवन की कुल लागत की 10 फीसद राशि, उक्त राशि में शामिल मानी जाएगी.

दरअसल, बुधवार को कानपुर के कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने यह जानकारी मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में मौजूद अफसरोंऔर उद्यमियों को दी. उन्होंने सभी के साथ नई एमएसएमई नीति के बिंदुओं पर विस्तार से बात की. संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया कि सूक्ष्म इकाई संचालकों को पांच सालों तक वार्षिक ब्याज का 50 फीसद (अधिकतम 25 लाख रुपये तक) की सहायता ब्याज उत्पादन के तौर पर मिल सकेगी. इसी तरह सीईटीपी की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. बैठक में यह भी तय हुआ, कि दादानगर से पनकी मार्ग को जोड़ने के लिए 31 दिसंबर तक सारा काम पूरा कर लिया जाएगा.

वहीं, मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में मर्चेंट चैम्बर ऑफ उप्र के पदाधिकारियों की ओर से कहा गया, कि शहर में डिफेंस फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जाए. इस पर निदेशक डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रॉडक्शन की ओर से बताया गया, कि अगर किसी तरह की जानकारी पदाधिकारियों के पास है तो वह यूपीडा के माध्यम से साझा कर सकते हैं. बैठक में एडीएम सिटी अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव समेत अन्य अफसर उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- आतंकवाद व हिंसक घटनाओं पर अंकुश लगाएगी पुलिस कमिश्नर की स्पेशल सेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details