कानपुर: जनपद में सोमवार को कोरोना के 87 नये मामले सामने आये. वहीं 23 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुये. जिले में कुल एक्टिव केस 613 है. वहीं सोमवार को 4 मरीजों की मौत हो गयी. जिले में अब तक 90 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है.
कानपुर में 87 नये कोरोना मरीज मिले, 4 की मौत - kanpur corona update
यूपी के कानपुर में सोमवार को 87 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं चार कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. जिले में अब तक 90 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है.
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को जिले में 87 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. एक साथ 87 नये मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं सोमवार को चार कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. कुल मिलाकर महानगर में अब तक 90 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है.
कानपुर में कोरोना के कुल 1836 मरीज हो गये हैं, जिनमें से 1133 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ा दी है. सोमवार को मिले सभी 87 मरीजों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.