उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कालाबाजारी में पत्रकार समेत चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ऑक्सीजन की कालाबाजारी का खुलासा हुआ है. मामले में चार लोगों का गिरफ्तार किया गया है.

कानपुरः
कानपुरः

By

Published : May 11, 2021, 9:49 PM IST

कानपुरःजिले में ऑक्सीजन की कालाबाजारी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में एक पत्रकार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये है पूरा मामला
पुलिस ने पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में चार अभियुक्तों को पत्रकारिता की आड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. इसमें से एक अभियुक्त अश्विनी जैन भारत ए टू जेड न्यूज चैनल का एमडी है. पूछताछ करने में यह पता चला कि यह लोग मेरठ से 2 महीने पहले 80-90 ऑक्सीजन सिलेंडर लाए थे. बड़े सिलेंडर ₹55000 में और छोटे सिलेंडर 35 से ₹40000 में बेचते थे. अब तक कुल 70 से 80 सिलेंडरों को कालाबाजारी कर बेच चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना से जीत रहे जंग, 'सुपर इंफेक्शन' से हारे

यहां करते थे माल डंप
यह लोग पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में माल डंप करते थे. पुलिस मेरठ से सिलेंडर लाने की बात की जांच कर रही है और अन्य कार्यों के बारे में भी पता कर रही है. थाना पनकी में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को इनके पास से चार बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, छह छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर और घटना में प्रयोग मारुति वैगनआर और पत्रकारों के आई कार्ड बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details